मंगलवार, फ़रवरी 10, 2009

माताजी को गहरी नींद न हो पाने से बड़ी परेशानी है...

My mother has habit of deep thinking, so she failed to get sound sleep in the night. So she feels uneasiness whole day. Sometimes she could not sleep entire night. Please help if any medicine is available.
kapildev sharma
कपिल देव जी,आपकी माताजी की उम्र के बारे में आपने कोई जानकारी नहीं दी है साथ ही आपने यह नहीं लिखा है कि क्या उन्हें ब्लडप्रेशर आदि की कोई समस्या तो नहीं है लेकिन मैं आपकी माताजी के रोग को आपके द्वारा बताये गये लक्षणों के आधार पर समझ कर जो उपचार बता रहा हूं उसे इक्कीस दिन तक दीजिये-
१ . ब्राह्मी बटी(साधारण) एक गोली + सर्पगंधा घन वटी एक गोली + अकीक पिष्टी एक रत्ती(१२५ मिलीग्राम) इनकी एक खुराक बनाएं व इसे दिन में तीन बार सारस्वतारिष्ट के दो चम्मच के साथ दीजिये।
२ . ब्राह्म रसायन आधा चम्मच दिन में दो बार दूध के साथ दीजिये।
कब्जियत न होने दीजिये यदि हो तो उसके लिये त्रिफ़ला चूर्ण आवश्यकता दें।

0 आप लोग बोले: