गुरुवार, मई 28, 2009

नाक में धुल या धुआं या कोई सुगन्धित महक , या ऐ.सी में बैठता हूँ तो मेरा सांस फूलने लगती है

मेरा नाम श्याम है, उम्र २४ साल है मैं पटना, बिहार का रहने वाला हूँ | आपके बारें में मुझे इन्टरनेट से पता चला है की आप लोग बिमारियों के बारे में सलाह देतें है | कृपया मुझे मेरी बीमारी के बारें में बतायें की मुझे क्या उपचार करना चाहिए, जिससे में हमेसा के लिए मुक्त हो जाऊं | मुझे पता नहीं चल रहा है की मुझे ऐसा क्यों होता है , जब भी मेरे नाक में धुल या धुआं या कोई सुगन्धित महक , या ऐ.सी में बैठता हूँ तो मेरा सांस फूलने लगती है और साँसों से घर घर की आवाज़ आने लगती है, ज्यादा काम करने से भी मेरी सांस फूलने लगती है सीधी पर चड़ने से भी मेरी सांस फूलने लगती है | या मुझे ठण्ड लगती है या जब मौसम में बदलाब आता है तब | ऐसा में ४ -५ साल से झेल रहा हूँ | मैं बहुत दावा खाया है पर कोई फायदा नहीं हुआ है और मेरा पेट भी फूलने पचकने लगता है | चिकित्सक कहतें हैं की दम्मा है, कोई कहता है की आपको अलेर्जी है पर कोई भी ठीक से मुझे नहीं बता पा रहा है की मुझे कौन सी बीमारी है | कृपया इस बीमारी का कोई इलाज जल्द से जल्द बताएं, में बहुत परेसान रहता हूँ |
धन्यवाद
Shyam
श्याम जी आपकी समस्या को देखने पर पता चलता है कि आपकी समस्या कफ के विकार से संबंधित है। आप निम्न उपचार लीजिए
१. सोम(एफ़िड्रा) चूर्ण एक ग्राम + सितोपलादि चूर्ण एक ग्राम + रस सिंदूर १०० मिग्रा.+ श्वास कुठार रस १२५ मिग्रा. + श्रंग भस्म २५० मिग्रा + चंद्राम्रत रस १२५ मिग्रा. इन सबको मिला कर एक मात्रा बनाएं तथा इस की तीन खुराक दिन में अदरख + शहद के साथ लीजिए।
२. समीर पन्नग रस १२५ मिग्रा + मल्ल सिंदूर ६५ मिग्रा + त्रिभुवन कीर्ति रस १२५ मिग्रा की एक खुराक करें व इस तरह दिन में तीन खुराक गर्म जल से लीजिये।
इस उपचार को कम से कम तीन माह तक लीजिये व बासी भोजन और कफ उत्पन्न करने वाले आहार-विहार से परहेज रखें।

शनिवार, मई 16, 2009

सेक्स समस्या का समाधान बताइये

Hello
sir main saudi arabia main job karta hoon meri problem sex se related hai .sir maine do baar sex kiya hai dono bar main 4 sec ke andar discharge ho jata hoon aur mera ling sahi tarike se erect to hoota hai par bahoot jaldi loose ho jata hai main kabhi bhi koi blue flim dekhta hoon to mera vireay niklne lagta hai zara si baat sochne par bhi mere pet main kabz bhi rahta hai aur mujhe peshab main do dhaare aati hai aap koi achchi si advice bataye aur mujhe medicine dey . main pehle hath se bhi karta tha lekin ab chhod diya hai main aap ke mail ka intezaar karoonga . kya aap yahan saudi arab send kar sakte hai medicine ko aap mujhe bata dena meri age 27 hai ok thnk you
nadeem khan, saudi arab
नदीम खान जी, सबसे पहली बात जो मैं आपको बताना चाहता हूं कि यदि आप शादीशुदा नहीं है तो आप अश्लील फिल्म आदि देख कर और यहां-वहां शारीरिक संबंध बना कर अपने पैरों पर न सिर्फ़ कुल्हाड़ी मार रहे हैं बल्कि परिवार और समाज के साथ भी गलत कर रहे हैं। मैं चिकित्सक हूं आपको उपदेश देना मेरा कार्य नहीं है लेकिन मजबूरी है कि आपकी समस्या का सीधा संबंध इन बातों से है। आप निम्न औषधियां लीजिये-
१. त्रिबंग भस्म १२५ मिग्रा. + कपूर १२५ मिग्रा.+ मिश्री(खड़ी शक्कर) एक ग्राम+ धनिया पाउडर( जो सब्जी आदि में डाला जाता है) एक ग्राम + गिलोय सत्व २५० मिग्रा; इन सबको मजबूत हाथों से घोंट कर एकजान कर लीजिए व ठंडे मीठे दूध के साथ दिन में दो बार लीजिये।
२. गंधर्व हरीतकी एक चम्मच रात को सोते समय एक कप गर्म पानी में घोल कर पी लीजिये।
३. स्वर्ण बंगेश्वर रस १२५ मिग्रा. दिन में दो बार मलाई के साथ लीजिये
इस उपचार को आप लगातार दो माह तक लीजिये और मेहरबानी करके ऊटपटांग हरकतों से बचिए वरना आप नादानी में अपना जीवन बर्बाद कर लेंगे, आयुषवेद परिवार की तरफ से अनेक देशों में आदेश पर औषधियां भेजी जाती हैं।

मै बहुत ही दुबला व कमजोर हूँ

नमस्कार महोदय
उम्र २९ वर्ष
वजन ४३ केजी कद १६५सेमि ५'५'' दुबला शरीर, अविवाहित, अध्यनरत
महोदय मै बहुत हि दुबला व कमजोर हू. कृपया मोटा होने का उपाय बताये| मुझे बचपन से ही जुखाम की समस्या रही है / अलोपैथी के डाक्टर ने साइनस बताया था नाक की सफाई भी की, काफी दवा भी खाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ /आज कल होम्योपैथी दवा खा रहा हूँ/फिर भी समस्या खत्म नही हो रही है / शायद हड्डी टेढी है. मै कवि हु /मंच पर कविता गान में काफी दिक्कत होती है पढने लिखने में भी मन नही लगता है / सिर भारी सा रहता है कफ बहुत निकलता /क्रपया स्थाई समाधान बताये .
With Kind Regards,
बृजेन्द्र शरण श्रीवास्तव 'उत्कर्ष'
बृजेन्द्र जी, आपकी पहली समस्या का हल तो आयुषवेद पर सुझाया जा चुका है। वजन के बारे में आप निम्न औषधि एक माह तक लीजिये फिर पंद्रह दिन बंद करके पुनः एक माह लीजिये इस प्रकार तीन चरणों में औषधि सेवन करें-
१. कासीस भस्म १ ग्राम + सुदर्शन चूर्ण १६ ग्राम , इस अनुपात में मिश्रण बना लीजिये तथा दो ग्राम मात्रा को प्रातः-सायं जल से सेवन करें फिर भोजन के बाद सितोपलादि चूर्ण दो-दो ग्राम की तीन मात्राएं दस-दस मिनट के अंतर पर फांकिए लेकिन कम से कम इसके बाद आधा से पौना घंटा पानी न पिएं
आप विश्वास करें कि इस उपचार व्यवस्था से सूखी लकड़ी की तरह दिखने वाले लोग भी हरे-भरे दिखाई देने लगे हैं तो आप भी अपनाइये और आयुर्वेद के गुण गाइये।

पिताजी को डायबिटीज़ और दमा साथ-साथ सता रहा है

Dr. Sahab
Mere pita ji ki umra 58 saal hai jo ki 2007 se diabetes (sugar high) ke marij hai diabetes ke bad inko dama ki bhi shikayat ho gai, ab inko swans lene me pareshani aati hai swans jaldi jaldi lete hain aur 2007-08 main inko 4-5 bar dama attack bhi aaya, lekin es dauran inhone dhumrapan nahin chora. (sir ke taraf bethane se inko aaram milta hai)
(Allopathic ilaaj se kuch fayada hua (ilaaj 2007 se karvaya) lekin ilaj band kar dene se fhir se vahin samaya aa jati hai) kripya uchit ayurvedik ilaaj batayen.
apki badi kripa hogi
Ranjeet kumar (25)
Lakhimpur Kheri (U.P.)
रंजीत जी, आपके पिताजी की दोनो समस्याएं अलग-अलग नहीं हैं बल्कि दोनों के पैदा होने का बुनियादी कारण एक ही विकार रहा होगा जो कि अब आपको दो अलग स्वतंत्र रोगों के रूप में दिखाई दे रहा है। आप उन्हें निम्न औषधियां दीजिये-
१. शुद्ध शिलाजीत २५० मिग्रा. सुबह-शाम दिन में दो बार मलाई निकाले हुए दूध के साथ दीजिये
२. नीलम पिष्टी ६५ मिग्रा. सुबह शाम दिन में दो बार शहद के साथ चटाइये।
इस उपचार को उन्हें कम से कम तीन माह तक अवश्य दें

३-४ वर्षों से कमर दर्द से पीड़ित हूँ

आदरणीय डाक्टर साहब,मैं पिछले ३-४ वर्षों से कमर दर्द से पीड़ित हूँ। रात को शरीर पत्थर की तरह कठोर हो जाता है,करवट भी बदली नहीं जाती पीठ गर्म भी रहती है, नीचे पालथी लगा कर नहीं बैठ पाता। उम्र-३५ वर्ष,वज़न-८० किलो है।
रजनीश परिहार,बीकानेर..[राजस्थान]
प्रिय रजनीश जी,आपकी समस्या देख कर सीधे ही औषधि बताने से पूर्व बताना चाहता हूं कि इस तरह की समस्याएं बताते समय यदि मरीज अपना पेशा और दिनचर्या आदि बता दे तो निदान में आसानी होती है आपकी बीमारी को आयुर्वेद में कटिग्रह कहते हैं। लीजिये समाधान प्रस्तुत है-
१. महायोगराज गुग्गुल दो गोली दिन में तीन बार दो चम्मच महारास्नादि क्वाथ से लीजिये
२. दशमूलारिष्ट चार चम्मच दिन में दो बार भोजन के पहले लीजिए
३. लशुनादि वटी एक गोली+ चित्रकादि वटी एक गोली+ हिंग्वादि वटी एक गोली दिन में दो बार भोजन से आधा घंटा पहले लीजिये
४. सैंधवादि तैल + महानारायण तैल की दिन में दो बार मालिश करें व सिंकाई करें
५. व्रहद छागलाद्य घी एक एक चम्मच दिन में दो बार चाटें(यदि ये दवा बाजार में न मिले तो किसी स्थानीय वैद्य से बनवा लें आयुषवेद परिवार इस औषधि को नहीं बनाता है क्योंकि इस औषधि में बकरी का मांस डाला जाता है यदि आप शाकाहारी हों तो इस दवा को न लें)
इस औषदि के स्थान पर आप निम्न योग भी ले सकते हैं: - लहसुन का रस+ अदरख का रस+ गोमूत्र अर्क+ शहद चारों बराबर मात्रा में लेकर कांच की बोतल में भरकर कस कर ढक्कन लगा दें व सात दिन धूप में रखें उसके बाद दो - दो चम्मच दवा बराबर पानी से लीजिये और रात में सोते समय दो चम्मच एरण्ड पाक गर्म दूध से लीजिये।
इस उपचार का सेवन तीन माह तक करिये।

सोमवार, मई 11, 2009

जड़ी-बूटी,एलोपैथी,आयुर्वेदिक,एक्युपंचर सभी किए गए,दोनो पैरोँ मेँ भयंकर दर्द रहता है


सर नमस्कार।मेरी मम्मी की उम्र लगभग 38 साल है।उन्हेँ लगभग 3 साल से दोनो पैरोँ मेँ भयंकर दर्द रहता है,दर्द ऐँड़ी से शुरु होता है फिर सूजन आ जाता है जो पूरे शरीर मेँहो जाता है।नसेँ मुड़ी हुई लगती है।जिस वजह से न चल पाती हैँ न ही उठ पाती हैँ।फिर बुखार आ जाता है।पैरोँ के उँगलियोँ मेँ तथा जोड़ोँ मेँ कोई गाँठ नही है।दर्द के वजह से सूजन जरुर हो जाता है।अभी साल भर से साथ मेँ अगर चलती हैँ तो कमर से कट-कट की आवाज आती है।इलाज मेँ हर प्रकार से जड़ी-बूटी,एलोपैथी,आयुर्वेदिक,एक्युपंचर सभी किए गए हैँ,कोई कहते हैँ गठिया हैँ कोई आर्थराइटिस कोई वात हैँ।समझ मेँ नहीँ आता है क्या है।हम लोग हार चुके हैँ ,क्या मम्मीजी कभी पूरी तरह से ठीक हो पाएंगी ?दवाई मेँ Nimesulide या Diclofenac sodium दिन मेँ 3 बार देना पड़ता है साथ मेँ इंजेक्शन भी। 3 सालोँ से लीवर और किडनी का क्या हाल हुआ होगा ?हम सभी इस बीमारी से अपना आपा खो चुके हैँ क्या करेँ?इस बीमारी की शुरुवात कैसे हुई ये बताना चाहुँगा, बरसात के दिनोँ मेँ खेती सम्भालना पड़ता है मम्मीजी खेत के पानी मेँ 5-6 घंटे तक रही थी।शाम से पैर के पंजो व ऐड़ी मेँ दर्द हुआ फिर सूजन और अभी ये गंभीर स्थिति है।मैँ स्वंय ऐलोपैथी का युवा डाँक्टर हुँ और इस बीमारी से हार चुका हुँ।क्या मम्मीजी पूरी तरह से पहले जैसी ठीक हो जाएँगी ? इसका ईलाज जरुर बताएँ डाँक्टर साहब मैँ आपका जिँदगी भर आभारी रहूँगा।
डाँ॰वीरेँद्र पालके(पी॰एम॰एच॰एम॰)
कवर्धा (छत्तीसगढ़)
प्रिय डा.वीरेन्द्र जी, हिम्मत हार कर बैठ जाने से समस्याएं हल नहीं होती हैं एक चिकित्सक को आखिरी दम तक प्रयत्नशील रहना चाहिये। आपकी माता जी के विषय में आपने जैसा लिखा है कि तमाम उपचार लिये जा चुके हैं, ये लक्षण शत-प्रतिशत वात संबंधी विकार के ही हैं किन्तु कोई लाभ नहीं हुआ तो इसका सीधा सा अर्थ है कि आपको सही चिकित्सक नहीं मिले या सही और शुद्ध औषधियां नहीं मिली होंगी; जरा विश्वास रख कर इस उपचार को दीजिए-
१. शुन्ठी गुग्गुल एक गोली + योगराज गुग्गुल एक गोली + महायोगराज गुग्गुल एक गोली दिन में तीन बार गर्म जल से दीजिये।
२. वैश्वारनर चूर्ण तीन ग्राम रात में एक बार गर्म दूध के साथ दीजिए
३. अश्वगंधा चूर्ण तीन ग्राम दिन में दो बार जल से दीजिये।
४. समीरपन्नग रस एक एक गोली दिन में दो बार शहद से दीजिये।
५. रास्नासप्तक क्वाथ तीस मिली. दिन में दो बार दीजिये।
६. बलातेल+ एरण्ड तेल मिला कर इससे सप्ताह में एक बार एनिमा दीजिए।
इस उपचार को तीन माह तक दीजिये और ध्यान रहे कि कब्जियत न होने पाए वैसे तो औषधि व्यवस्था ऐसी है कि ऐसा नहीं होगा किन्तु कई बार रोगी क्रूरकोष्ठी होने पर ऐसा पाया गया है। बासी भोजन से परहेज करें।

बालों की समस्या


Respected Doctor,
My name ajay tomar , I have problem related to my hair ,I have itching problem in my head, dandruff is there but if my head is clear then also i have itching on my head ..i have seen many doctors then told it's fungal infection.and if i rub that place where itching my 3-4 hair comes out.I have loosed so many hairs because of it I am not bald but i will in coming time if this problem will persist ,Hope u can help .If any medicine or else there please send me detail and cost , i m ready to pay.

Thanks & Regards

Ajay Tomer

अजय जी आपकी समस्या के बारे में मुझे नहीं पता कि आपने जिन चिकित्सकों को दिखाया और उन्होंने क्या समझा होगा। आयुर्वेद के अनुसार मैं आपको उपचार बता रहा हूं उसे प्रयोग करें आपकी समस्या हल हो जाएगी-
१. कलौंजी का तेल १०० मिली + रोगन बैजा़-ए-मुर्ग़ १०० मिली(ये आपको यूनानी औषधियों की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा) + कपूर २० ग्राम + मेन्थाल(पिपरमिन्ट) २० ग्राम इन्हें मिला कर ढक्कन कस कर रख दें। दो दिन में कपूर आदि सब घुल कर एक हो जाएंगे। इस तेल को दिन में सुविधानुसार दो तीन बार बालों की जड़ों में लगाइये।
२. आमलकी रसायन १ ग्राम + भ्रंगराज घनसत्त्व १ ग्राम + स्वर्णमाक्षिक भस्म २५० मिग्रा मिला कर दिन में तीन बार दो चम्मच शहद कें मिला कर चाटें।
३. कब्जियत न रहे इसके लिये देह के अनुसार त्रिफ़ला चूर्ण रात में सोते समय गर्म जल से एक चम्मच ले लिया करें
तेल मसालेदार भोजन से परहेज करिये। इस उपचार को तीन माह तक लगातार लीजिए। आप पहले ही सप्ताह में आश्चर्य करने लगेंगे।

आस्टियोआर्थराइटिस की समस्या से माता जी परेशान हैं


My 76 years old mother is having terrible pain in her one knee --- and also sometime back she was having pain in her lower back. Now, it no longer troubles her. But she is very much disturbed due to her left knee pain. Today, x-rays were done for the left knee and LS spine in AP and lateral view and were shown to a orthopaedic surgeon.
He has advised to get blood sugar and uric acid tested and further advised to get the knee xrays done in standing position.
In the meantime he has advised to take some painkillers.
Dear Doctor, she is in pain so she has been taking the pain-killers too frequently. The doctor has provisionally told that she is having all this due to osteoarthritis.
I am afraid that too much pain-killers may be harmful to her. So, I am approaching you for your expert advice about management of this painful condition as per your ayurvedic advice. Could you please suggest some ayurvedic medicines or some medicines for local application over the painful knee so that she gets some relief. Dr Rupesh, we have a Patanjali Dispensary in our city , so getting any ayurvedic medicine wont be a problem.
i am eagerly waiting for your reply.
I shall be very thankful to you,
Dr parveen chopra
आदरणीय डा.चोपड़ा जी
माता जी की समस्या के बारे में जिन लक्षणों का आपने उल्लेख करते हुए बताया है कि आधुनिक निदान के अनुसार यह आस्टियोआर्थराइटिस है। माताजी का वजन व देहयष्टि के विषय में आपने बताया है कि वे भारी शरीर की हैं। अब इन लक्षणों के आधार पर इस नतीजे पर हूं कि स्पष्टतः ये समस्या आमवात से उपजी है। विस्तार में न जा कर सीधे उपचार पर आता हूं। सर्वप्रथम यदि आप स्वयं संभव हो तो माताजी को एरण्ड के तेल से जुलाब देकर उनका पेट साफ़ कर लें तत्पश्चात निम्न औषधियां दें-
१. वातगजांकुश रस ५० मिग्रा + समीरपन्नग रस ५० मिग्रा + महायोगराज गुग्गुल १०० मिग्रा + विषतिंदुक वटी १०० मिग्रा + त्रिकुट चूर्ण ७५ मिग्रा + पीपरामूल २५ मिग्रा + अजमोदादि चूर्ण २०० मिग्रा ; इन सभी को एक साथ मजबूत हाथों से खरल करके इस अनुपात में एक मात्रा बनाएं व 00 साइज के खाली कैप्सूल में भर कर या कैप्सूल न होने पर सीधे ही ३०० मिग्रा की एक मात्रा बना कर सुबह-शाम दशमूल क्वाथ के दो चम्मच के साथ निगलवाएं
२. महायोगराज गुग्गुल ५०० मिग्रा + महारास्नादि क्वाथ घन ५०० मिग्रा + अश्वगंधा चूर्ण १०० मिग्रा + नागरमोथा १०० मिग्रा + बच्छनाग १०० मिग्रा + विषतिंदुक वटी १०० मिग्रा + शुद्ध हिंगुल ५० मिग्रा + नागभस्म ५० मिग्रा + स्वर्णमाक्षिक भस्म ५० मिग्रा; इन सबको निर्गुन्डी के पत्तों के रस के साथ अथवा महारास्नादि क्वाथ के साथ घोंट कर २०० मिग्रा की गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। ये एक-एक गोली सुबह दोपहर शाम गर्म पानी से दें।
३. सिंहनाद गुग्गुल दो गोली रास्ना सप्तक क्वाथ + एरण्ड तेल के दो चम्मच के साथ दीजिये।
४. बलारिष्ट + अश्वगंधारिष्ट + पुनर्नवारिष्ट मिला कर तीस मिली. दिन में तीन बार दीजिये।
५. तारपीन का तेल ५०० मिली + 555 या 777 अथवा बंदर छाप किस्म के हल्के कास्टिक वाले कपड़े धोने का साबुन एक १०० ग्राम की बट्टी + एक लीटर गर्म पानी; साबुन को कतर कर छोटे टुकड़े कर लें व गर्म जल में घोल लीजिये तथा ऊपर से उसमें तारपीन का तेल मिला कर कस कर हिला लीजिये। इसे प्रभावित अंग पर मालिश के लिये दिन में दो बार प्रयोग करें व उस पर मालिश के बाद कपड़ा लपेट दें।
मैं इन पांच अत्यंत प्रभावशाली औषधि योगों का अनेक वर्षों से अपने चिकित्साभ्यास में प्रयोग करता आ रहा हूं और हजारों रोगियों में से कोई भी कभी निराश नहीं हुआ, यदा-कदा प्रभाव आने में रोगी के अनुसार समय लगा किंतु सभी लाभान्वित हुए। आप भी अवश्य लाभ उठाइये। आहार में वातवर्धक भोजन से परहेज रखें, बासी भोजन से बचें। इस उपचार को न्यूनतम चालीस दिन तक दीजिये।

मंगलवार, मई 05, 2009

गठिया की समस्या है


आदरणीय डा।साहब मेरे पिताजी को गठिया की समस्या है और उनके पैसे सुन्न से महसूस होते संक्षेप में करके उपचार बताइये
राजेश प्रजापति
प्रिय राजेश ,आपके पिताजी की समस्या के विषय में गहराई से समझा; विस्तार में न जा कर सीधे औषधि व्यवस्था बताता हूं। आप उन्हें निम्न दवाएं दीजिए-
१. आमवातारि रस एक गोली + हिंगुलेश्वर रस एक गोली + रास्नादि गुग्गुलु एक गोली गर्म पानी से दिन में तीन बार दीजिये।
२. गंधर्व हरीतकी अथवा पंचसकार चूर्ण एक चम्मच रात में सोते समय एक कप गर्म जल में घोल कर दीजिये।
३. ब्रांडी शराब सौ मिलीलीटर + कपूर २० ग्राम + पिपरमिंट(मेन्थाल) २० ग्राम साथ में मिला कर कसे हुए ढक्कन की बोतल में रख लीजिये तथा पीड़ित अंग पर दिन में तीन बार हल्के हाथ से मालिश करिये।
४. शिलाजीत एक रत्ती दिन में दो बार सुबह शाम गुनगुने दूध से दीजिए।
औषधियां खाली पेट न दें। बासी व वातकारक भोजन से परहेज करें। इस उपचार को लगातार दो माह तक लें असर तो दो-तीन दिन में ही दिखने लगेगा।

शुक्रवार, मई 01, 2009

टूटी हड्डी जुड़ने में परेशानी है

यह है हड़जोड़ नामक वनस्पति का चित्र जिसमें आप देख सकते है कि इसमें पत्ते आदि नहीं रहते
My wife, aged 56 years was having left hand paw fracture. After removal of plaster, physiotherapy for 2 months was given. Despite this, she has the following problems: 1. not having any apetite; 2. has become weak; 3. feeling fever like fatigue and pain in the whole body; 4. feeling giddiness at times; Seek appropriate advice. very very thanks and seek blessings
akdubey, lucknow दुबे जी, आपकी पत्नी की समस्या के बारे में आपने जो लिखा है उससे साफ़ पता चल रहा है कि जो भी लक्षण दिख रहे हैं वे एण्टीबायोटिक दवाओं के आफ़्टर इफ़ेक्ट्स हैं। ये तो हमेशा ही होता है। आप अपनी पत्नी को निम्न उपचार दीजिये और यकीन मानिये कि उनकी हड्डी जुड़ने में समय न लगेगा। आयुर्वेद में इस तरह की पचासों औषधियां है जो कि अस्थि संधान यानि कि हड्डियां जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करने और उसे सही करने के लिये दी जाती हैं ऐलोपैथी की मजबूरी है कि ऐसी कोई दवा उनके पास नहीं है और न ही कोई स्पष्ट उपचार। १. लाक्षादि गुग्गुलु एक गोली + आभा गुग्गुलु एक गोली दिन में तीन बार सुबह-दोपहर-शाम दो-दो चम्मच सुधा जल से दीजिये। सुधा जल बनाने का तरीका एकदम सरल है। १०० ग्राम अनबुझा चूना लाकर किसी मिट्टी के बर्तन में दो लीटर पानी में डाल कर रख दें चूना उबलने लगेगा और कुछ देर में शांत हो जाएगा। दूसरे दिन ऊपर के साफ़ पानी को निथार लीजिये नीचे का जमा हुआ चूना किसी दूसरे काम में ले लीजिये, यही निथारा हुआ साफ़ पानी सुधा जल है। २. हड़जोड़(जिसे अस्थिश्रंगार भी कहते हैं यह एक बेल होती है जो कि ऐसा लगता है कि उंगलियों से जुड़-जुड़ कर बनी हो) को सुखा कर बारीक चूर्ण करके छान लीजिये और इस चूर्ण में से दो चुटकी लेकर एक मुनक्के में भर दीजिये और पानी से निगलवा दीजिये। यह दिन में दो बार दीजिये ध्यान रहे कि चूर्ण मुंह में न लगने पाए इसी लिये मुनक्के में भर कर दिया जाता है अन्यथा मुंह में हल्की सी चुनचुनाहट का अनुभव होने लगता है और किसी किसी नाजुक मरीज को छाले हो जाते हैं। बस पंद्रह दिन का उपचार ही चमत्कार दिखा देगा और आप आयुर्वेद की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे। सारी समस्याएं इन दवाओं से ही हल हो जाएंगी।

स्वप्नदोष में बाबा रामदेव की दवाओं से परेशानी ज्यादा हो गयी है


आदरणीय सरपिछ्ले 6-7 महीनो से हर 2-3 दिन बाद स्वप्न दोश हो जाता है जिस कारण बहुत कमजोर हो गया हूँबहुत डॉक्टर से दवाई लेने के बावजुद कोई आराम नही हुआ.पेट अच्छी तरह साफ़ नहीं हो पाता. में निम्न दवा सेवन कर चूका हु .चंद्रप्रभावती २.५ महीने तक सेवन की हैविर्यशोदन वती १ महिना तकगुलकंद १ महीने तकHomepatich medicine:-tuja-q for 3 weeksप्रवाल पिसती २० दिन तकDIVYA GOKSHURAYADI GUGUL VATIDIVYA USHIRASAVBANG BASAM(10G) MAKARDWAJ(2GM) SAGHESTAV PISTI(10 GM) RAJAT BHASAM(2GM) MUKTASUKTI BHASAM(10G) SWARMAKSHIK BHASAM 5GM MOTIPISTI(2GM) 30 DIN TAK WITH HONEY.इन medincine लेने के बाद नया ही रोग हो गया है . बाथरूम करने के बाद चिपचिपा पानी की तरह काफी तीखी गंद द्रव रिसता रहता है .इन वजहों से में तनावग्रस्त रहता हुमन में काफी निराशा उतपन हो गई है. मेंने सारे बुरे काम और चिंतन छोड़ दिए है. Pls कोई असरकारक दवा है जो में इन दवाऔ के साथ लें सखु. में आपके उतर के बडी उत्सुकता से प्रतिकशा कर रहा हूँ

preet.
प्रिय प्रीत व अनेक भाई जो कि "दिव्य" औषधियों को लेकर ज्यादा ही परेशानी में आ गए हैं। आप लोगों का कोई दोष नहीं है दोष उस व्यक्ति का है जो कि साधु के भेष में एक व्यापारी है जो कि आपकी भावनाओं का दोहन करके आपको ठग रहा है,आप जानते हैं कि मैं बाबा रामदेव की बात कर रहा हूं। उनके नाम से चलने वाले चिकित्सा केन्द्रों में बैठे BAMS डाक्टर आयुर्वेद की मिट्टी पलीद कर रहे हैं और बिक्री में से कमीशन खा रहे हैं शायद। आपकी बीमारी के विषय में आपने जितना बताया उतना काफ़ी है मैं सीधे आपका उपचार बताता हूं-
१. त्रिबंग भस्म १० ग्राम + छोटी इलायची के दाने १० ग्राम + वंशलोचन १० ग्राम + धनिया पाउडर २० ग्राम + कपूर ५ ग्राम + आंवला चूर्ण १० ग्राम + शिलाजीत ५ ग्राम + फिटकरी(शुभ्रा) भस्म १० ग्राम + मिश्री या खांड ११० ग्राम मिला कर इन सबको मिलाएं व कस कर मजबूत हाथों से घोंट लीजिये। इस पूरे १८० ग्राम मिश्रण की एक-एक ग्राम की बराबर पुडिया बना लें। एक-एक पुड़िया पानी के साथ दिन में तीन बार लीजिये।
२. चंद्रप्रभा वटी १ गोली + गिलोय सत्व २५० मिलीग्राम इनकी एक खुराक बनाएं दिन में दो बार इसे अम्रतारिष्ट के एक चम्मच+एक चम्मच पानी के साथ लीजिये।
३. त्रिफला गुग्गुलु दो-दो गोली दिन में दो बार गर्म जल से सुबह शाम लीजिये।
इस उपचार को लगातार दो माह तक लीजिये, मन को स्वस्थ मनोरंजन व रचनात्मक कार्यों में लगाएं। शारीरिक व्यायाम करिये। बाजारू जंकफ़ूड से परहेज रखिए। यकीन मानिये कि एक सप्ताह में ही आपकी सारी समस्याएं गायब होने लगेंगी फिर इसके बाद एक माह तक मकरध्वज बटी का सेवन कर लीजिये। सारी ताकत और स्फूर्ति वापस आ जाएगी।