मंगलवार, मई 05, 2009

गठिया की समस्या है


आदरणीय डा।साहब मेरे पिताजी को गठिया की समस्या है और उनके पैसे सुन्न से महसूस होते संक्षेप में करके उपचार बताइये
राजेश प्रजापति
प्रिय राजेश ,आपके पिताजी की समस्या के विषय में गहराई से समझा; विस्तार में न जा कर सीधे औषधि व्यवस्था बताता हूं। आप उन्हें निम्न दवाएं दीजिए-
१. आमवातारि रस एक गोली + हिंगुलेश्वर रस एक गोली + रास्नादि गुग्गुलु एक गोली गर्म पानी से दिन में तीन बार दीजिये।
२. गंधर्व हरीतकी अथवा पंचसकार चूर्ण एक चम्मच रात में सोते समय एक कप गर्म जल में घोल कर दीजिये।
३. ब्रांडी शराब सौ मिलीलीटर + कपूर २० ग्राम + पिपरमिंट(मेन्थाल) २० ग्राम साथ में मिला कर कसे हुए ढक्कन की बोतल में रख लीजिये तथा पीड़ित अंग पर दिन में तीन बार हल्के हाथ से मालिश करिये।
४. शिलाजीत एक रत्ती दिन में दो बार सुबह शाम गुनगुने दूध से दीजिए।
औषधियां खाली पेट न दें। बासी व वातकारक भोजन से परहेज करें। इस उपचार को लगातार दो माह तक लें असर तो दो-तीन दिन में ही दिखने लगेगा।

0 आप लोग बोले: