सोमवार, जुलाई 20, 2009

गाल पे PIMPLE/ACNE के कारण कुछ गढ़े-गढ़े से निशान से बन गये हैं

सर नमस्कार,
हमें आपका ई- मेल अड्रेस आपके आयुष ब्‍लॉग से मिली |
हम भी रोग निदान की उम्मीद से अपनी दो समस्या लिख रहें हैं |

1.) मेरे सिर में गीला dandruffसा कुछ निकलता रहता है जो की डेली साबुन/संपू से साफ करने पर भी हरेक दिन आ जाता है जो की बदबू भी करता है और हल्की खुजलाहट भी रहती है | अगर चेहरे पर dandruff लग जाए तो पसवाले चकत्ते/Acne आ जाते हैं |

2.) मेरे गाल पे PIMPLE/ACNE के कारण कुछ गढ़े-गढ़े से निशान से बन गये हैं, क्या ये भर सकता है ?

मैं बहुत आभारी होऊंगा, अगर हमे भी कुछ सलाह/ चिकित्सा संबंधी परामर्श देने की कृपा करेंगे |

धन्यवाद और नमस्कार
संतोष
संतोष जी आपकी समस्या संबंधी सुझाव कई दिनों बाद दे पा रहा हूं क्षमा चाहता हूं। आप निम्न औषधियां नियमित रूप से तीन माह तक लीजिये-
. गंधक रसायन १०० मिग्रा.+रस माणिक्य १०० मिग्रा.+ गिलोय सत्व २०० मिग्रा. इन्हें घोंट कर एक कर लें तथा दिन में तीन बार खदिरारिष्ट + महामंजिष्ठादि काढ़े के दो चम्मच के साथ सेवन करें।
. त्रिफला चूर्ण दो चम्मच दिन में दो बार गुनगुने जल के साथ सेवन करें।
. यदि चाहें तो सोमराजी तेल रात में सोते समय हलके हाथ से प्रभावित अंग पर लगा लिया करें।
मसालेदार आहार से दूर रहें साथ ही बाजारू चायनीज आदि व्यंजन से भी बचें।