सोमवार, मई 11, 2009

आस्टियोआर्थराइटिस की समस्या से माता जी परेशान हैं


My 76 years old mother is having terrible pain in her one knee --- and also sometime back she was having pain in her lower back. Now, it no longer troubles her. But she is very much disturbed due to her left knee pain. Today, x-rays were done for the left knee and LS spine in AP and lateral view and were shown to a orthopaedic surgeon.
He has advised to get blood sugar and uric acid tested and further advised to get the knee xrays done in standing position.
In the meantime he has advised to take some painkillers.
Dear Doctor, she is in pain so she has been taking the pain-killers too frequently. The doctor has provisionally told that she is having all this due to osteoarthritis.
I am afraid that too much pain-killers may be harmful to her. So, I am approaching you for your expert advice about management of this painful condition as per your ayurvedic advice. Could you please suggest some ayurvedic medicines or some medicines for local application over the painful knee so that she gets some relief. Dr Rupesh, we have a Patanjali Dispensary in our city , so getting any ayurvedic medicine wont be a problem.
i am eagerly waiting for your reply.
I shall be very thankful to you,
Dr parveen chopra
आदरणीय डा.चोपड़ा जी
माता जी की समस्या के बारे में जिन लक्षणों का आपने उल्लेख करते हुए बताया है कि आधुनिक निदान के अनुसार यह आस्टियोआर्थराइटिस है। माताजी का वजन व देहयष्टि के विषय में आपने बताया है कि वे भारी शरीर की हैं। अब इन लक्षणों के आधार पर इस नतीजे पर हूं कि स्पष्टतः ये समस्या आमवात से उपजी है। विस्तार में न जा कर सीधे उपचार पर आता हूं। सर्वप्रथम यदि आप स्वयं संभव हो तो माताजी को एरण्ड के तेल से जुलाब देकर उनका पेट साफ़ कर लें तत्पश्चात निम्न औषधियां दें-
१. वातगजांकुश रस ५० मिग्रा + समीरपन्नग रस ५० मिग्रा + महायोगराज गुग्गुल १०० मिग्रा + विषतिंदुक वटी १०० मिग्रा + त्रिकुट चूर्ण ७५ मिग्रा + पीपरामूल २५ मिग्रा + अजमोदादि चूर्ण २०० मिग्रा ; इन सभी को एक साथ मजबूत हाथों से खरल करके इस अनुपात में एक मात्रा बनाएं व 00 साइज के खाली कैप्सूल में भर कर या कैप्सूल न होने पर सीधे ही ३०० मिग्रा की एक मात्रा बना कर सुबह-शाम दशमूल क्वाथ के दो चम्मच के साथ निगलवाएं
२. महायोगराज गुग्गुल ५०० मिग्रा + महारास्नादि क्वाथ घन ५०० मिग्रा + अश्वगंधा चूर्ण १०० मिग्रा + नागरमोथा १०० मिग्रा + बच्छनाग १०० मिग्रा + विषतिंदुक वटी १०० मिग्रा + शुद्ध हिंगुल ५० मिग्रा + नागभस्म ५० मिग्रा + स्वर्णमाक्षिक भस्म ५० मिग्रा; इन सबको निर्गुन्डी के पत्तों के रस के साथ अथवा महारास्नादि क्वाथ के साथ घोंट कर २०० मिग्रा की गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। ये एक-एक गोली सुबह दोपहर शाम गर्म पानी से दें।
३. सिंहनाद गुग्गुल दो गोली रास्ना सप्तक क्वाथ + एरण्ड तेल के दो चम्मच के साथ दीजिये।
४. बलारिष्ट + अश्वगंधारिष्ट + पुनर्नवारिष्ट मिला कर तीस मिली. दिन में तीन बार दीजिये।
५. तारपीन का तेल ५०० मिली + 555 या 777 अथवा बंदर छाप किस्म के हल्के कास्टिक वाले कपड़े धोने का साबुन एक १०० ग्राम की बट्टी + एक लीटर गर्म पानी; साबुन को कतर कर छोटे टुकड़े कर लें व गर्म जल में घोल लीजिये तथा ऊपर से उसमें तारपीन का तेल मिला कर कस कर हिला लीजिये। इसे प्रभावित अंग पर मालिश के लिये दिन में दो बार प्रयोग करें व उस पर मालिश के बाद कपड़ा लपेट दें।
मैं इन पांच अत्यंत प्रभावशाली औषधि योगों का अनेक वर्षों से अपने चिकित्साभ्यास में प्रयोग करता आ रहा हूं और हजारों रोगियों में से कोई भी कभी निराश नहीं हुआ, यदा-कदा प्रभाव आने में रोगी के अनुसार समय लगा किंतु सभी लाभान्वित हुए। आप भी अवश्य लाभ उठाइये। आहार में वातवर्धक भोजन से परहेज रखें, बासी भोजन से बचें। इस उपचार को न्यूनतम चालीस दिन तक दीजिये।

1 आप लोग बोले:

डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा…

Respected sir,kindly send this prescription of osteo orthritis on my email
bksrewa@gmail.com
If we wish topurchase from yr firm what will be the price for one month medicine and what time this disease takes in being fully cured?
My knees are not much painful, they make noise sometimes and trouble but I can move easily though they trouble but situation is not grim.
I am 48 years old, 165 cm height and 80 kg weight.kindly diagnose accordingly.
Bhoopendra Singh Rewa Mp