शनिवार, मई 24, 2008

मूत्र के साथ PUS CELLS आ रहे हैं....

डाक्टर साहब,मेरी उम्र पैंतालीस साल है। मुझे कुछ दिनो से मूत्र मार्ग में तकलीफ़ थी। जलन और रुकावट के साथ मूत्र त्याग हुआ करता था। जांच करवाने पर इनफ़ेक्शन पाया गया मूत्र में मवाद के कण( pus cells) आ रहे हैं। मैं भारी भरकम एण्टीबायोटिक दवाएं महीनों खाने के स्थान पर आपसे कोई आयुर्वेदिक औषधि चाहता हूं। मेहरबानी करके उपचार बताएं।
ओमप्रकाश उपाध्ये,संगमनेर
ओमप्रकाश जी, आपकी समस्या देखने पर लगता है कि आप एंण्टीबायोटिक दवाओं का पूर्व में कोई बुरा अनुभव रखते हैं। इस कारण एंण्टीबायोटिक दवाओं से बचना चाहते हैं। ठीक है आपके अनुसार आपको आयुर्वेदिक औषधि बता रहा हूं जो कि न सिर्फ़ आपकी तकलीफ़ को समाप्त करेगी अपितु मूत्र से पस-सेल्स आने के कारण का भी निर्मूलन करेगी--
१ . कबाब चीनी + रेवन्दचीनी + मुलहठी + सफेद जीरा + कलमी शोरा ये सब अलग-अलग दस-दस ग्राम तथा इस में पिसी हुई मिश्री ३० ग्राम मिला लीजिये। इस पूरे मिश्रण को कस कर मिला लीजिये और पांच ग्राम की मात्रा का सेवन गाय के कच्चे दूध की लस्सी साथ सुबह खाली पेट सेवन कराएं। आपकी समस्या आश्चर्यजनक रूप से सप्ताह भर में निर्मूल हो जाएगी लेकिन सावधानी के तौर पर न्यूनतम पंद्रह दिन दवा लीजिये।

0 आप लोग बोले: