मंगलवार, मई 27, 2008

कुछ याद ही नहीं रहता, हर चीज भूल जाता हूं....

sir ,namaskar meri umra 34 saal ki hai aur main apni memory loss ko lekar bahut pareshan hun,main her cheez bhul jata hun ,chabi pen ghadi itna gumta hai ki rakhna chhod diya koi agar kuchh kaam kahe to yaad nahi rahata.
Hemprakash
हेमप्रकाश भाई,आपकी समस्या परेशान कर देने वाली है लेकिन अब आप बेफ़िक्र हो जाइए, जरा सा वक्त मेडिटेशन के लिये निकालिये और नीचे लिखा उपचार कुछ दिनों में ही आपकी समस्या को हल कर देगा--
१ . स्म्रति सागर रस(साधारण)एक गोली + ब्राह्मी वटी(बुद्धिवर्धक/साधारण) एक गोली दिन में तीन बार सारस्वतारिष्ट के दो चम्मच दवा से साथ लीजिये।
२ . रोगन बादाम शीरीन की एक-एक बूंद सुबह -शाम दोनो नासिका छिद्र में डाल कर दस मिनट तक सिर पीछे झुका कर लेटे रहिये।
रात्रि जागरण से बचिये, ज्यादा तेज मसालेदार आहार तथा औषधि लेने के समय मांसाहार बंद कर दीजिये।

0 आप लोग बोले: