मनोज भाई,आपकी आंखों की समस्या को चिकित्सक ने ऐसे कैसे कह दिया कि कुछ नहीं है। ये एक भयंकर लापरवाही की निशानी है। आप की समस्या को आपसे निवेदन है कि जरा विस्तार से बताइये ताकि समझा जा सके कि वास्तव में आपको भ्रम हो रहा है या नजरों में दोष उत्पन्न हो रहा है क्योंकि जितना कम्प्यूटर के सामने आप बैठते हैं उससे कहीं बहुत ज्यादा तो बहुत से लोग बैठते हैं किन्तु ऐसे कीड़े आदि का अहसास होना नहीं होता लेकिन आपकी इस समस्या पर तत्काल ही अवरोध लगाने के लिये आप निम्न औषधि का प्रयोग करें--
१ . षड्बिन्दु तेल दोनो नासिका छिद्रों में तीन-तीन बूंद तथा तीन-तीन बूंद दोनो कानो में डालिये और दवा डालने के बाद कम से कम आधा घंटा विश्राम करिये।
इस उपचार को लगातार जारी रखिये और विश्वास रखिये कि आपकी समस्या थम जाएगी और आगे मुझे जरा स्पष्ट करके सूचित करें ताकि आपको अविलंब ही उपचार सुझाया जा सके। धन्यवाद
0 आप लोग बोले:
एक टिप्पणी भेजें