सतीश जी आपकी माता जी की समस्या को देखा, मैं आपका कष्ट समझ सकता हूं। माताजी को पिछले उपचार के साथ ही निम्न दवाएं दें और आप यकीन मानिये कि मैंने इस छोटी सी दवा की दम पर खाट पर पड़े मरीजों को चला-फिरा ही नहीं बल्ल्कि दौड़ने लायक बना पाया है--
अश्वगंधा का चूर्ण एक छोटा चम्मच + एक छोटा चम्मच खांड(देसी शक्कर) मिला कर गर्म दूध से दें।
माताजी को होने वाली ऐंठन की समस्या शीघ्र ही दूर हो जाएगी। लहसुन और लाल सूखी मिर्च को सरसों के तेल में पका कर मालिश करें तो शीघ्र आराम आयेगा।
0 आप लोग बोले:
एक टिप्पणी भेजें