रविवार, अप्रैल 26, 2009

बच्चा तीन माह का है लेकिन वह दूध नहीं पीता...


आदरणीय डाक्टर साहब
नमस्कार
मेरा बच्चा तीन माह का है लेकिन वह दूध नहीं पीता है क्या करा जाए क्या कोई घरेलू उपाय बता सकते हैं कि वह दूध पिया करे। मेहरबानी होगी।
संजय सिंह,बिजनौर
संजय जी,कभी कभी ऐसा होता है कि बच्चे दूध नहीं पीते यह "स्तन्यद्वेष" कहलाता है। आप परेशान न हों यदि कोई विशेष असामान्य लक्षण न हों तो आप बच्चे को निम्न घरेलू उपचार दीजिये-
१. आंवला+ हरड़ का एकदम महीन चूर्ण शहद में मिला कर बच्चे की जीभ पर माता अपनी साफ़ करी हुई उंगली से घिस दे। आप को आश्चर्य होगा कि बच्चा दूध पीने लगेगा। ऐसा दिन में दो बार करिये।
२. बाल चतुर्थी( यानि कि अतीस+ छोटी पीपल+ काकड़ासिंगी + नागरमोथा समान भाग बारीक करा चूर्ण) दिन में दो बार शहद के साथ चार रत्ती की मात्रा दीजिये।
इस उपचार को एक सप्ताह तक दीजिये बस समस्या समाप्त हो जाएगी। बाल चतुर्थी उसे तीन माह आगे तक दे सकते हैं कोई परेशानी नहीं है।

0 आप लोग बोले: