शुक्रवार, अप्रैल 03, 2009

मेरा बेटा एकदम कमवजन दुबला पतला है


सर जी नमस्कार मेरे बेटॆ की उम्र सतरह साल है उसका कद भी ज्यादा ऊंचा नहीं है पांच फुट तीन इंच का है और वजन अड़तीस किलो है यानि आप समझ सकते हैं कि वो कैसा दिखता होगा। जब वह बारह साल का था तब तक तो वह अच्छा लगता था लेकिन अब तो वह एकदम खराब दिखता है जबकि खानापीना सब सही है। खून की जांच कराई थी तो खून की थोड़ी कमी बताई गयी है। कोई आयुर्वेदिक दवा बताएं कि उसका आलस और सुस्ती दूर होकर तेजी आ सके और वजन भी बढ़ जाए। धन्यवाद
नेमा सिंह राठौर,जयपुर
राठौर साहब आपने बेटे की कई रिपोर्ट्स भेजी हैं मैंने देखा है आप परेशान न हों कोई बीमारी नहीं है। आप उसे ये उपचार दीजिये -
१. कासीस भस्म १० ग्राम + सुदर्शन चूर्ण १६० ग्राम ; इस दवा को दो ग्राम रोज दिन में दो बार खाने के एक घंटे पहले पानी से दीजिये और खाना खाने के बाद सिलोपलादि चूर्ण दो-दो ग्राम दस दस मिनट के अंतर पर तीन बार सूखा ही फांकने को दीजिये पानी न दें। यदि पानी मांगे तो भी आधे घंटे बाद ही दीजिये।
२. अश्वगंधादि चूर्ण आधा चम्मच(तीन ग्राम) दिन में दो बार सुबह नाश्ते के बाद और शाम को दूध से दीजिये।
विश्वास रखिये कि मात्र एक महीने में आपको अंतर दिखना शुरू हो जाएगा। इस उपचार को चार माह तक जारी रखिये।

4 आप लोग बोले:

बेनामी ने कहा…

vaidh ji,

kya aapke paas safed daag ka koi saral upaya hai to bataye or mujhe email kare: sudesh_sharma0@yahoo.com per
please , I shall be very grateful to you.

thanks
sudesh
age - 36
note: daag sirf gardan per hai

abhyuday ने कहा…

कासीस भस्म, सुदर्शन चूर्ण, ye sab kahan milega??

बेनामी ने कहा…

kya aapke paas safed daag ka koi saral upaya hai to bataye or mujhe email kare: Devisingh.shree@gmail.com

Deepak Arora ने कहा…

Mera naam deepak h. age 21 h.mera weight 42 k.g h,,,blodd 11 g.m h. jyada kha pi lene se,,,bechani,chidchidapan,ulti,badhajmi ki shikayat rehti h,,,..bilkul baccha sa lagta hu,,

upchaar bataye,