सोमवार, अप्रैल 06, 2009

लो बी.पी. के कारण पैरालिसिस का अटैक हुआ है

आदरणीय डाक्टर साहब मेरे पिताजी की उम्र छियालीस साल है और उन्हें अक्सर low blod pressure की शिकायत रहा करती थी लेकिन उसके लिये वे कुछ खास परेशान नही रहा करते थे। चार दिन पहले उन्हें पैरालिसिस का अटैक हुआ है और जिसका हल्का सा प्रभाव हुआ है स्थानीय डाक्टर ने वताया कि ये अटैक लो बी.पी. के कारण हुआ है। आपको रिपोर्ट्स भेज रहा हूं मेहरबानी करके कोई कारगर आयुर्वेदिक इलाज बताइये।
मोहम्मद एजाज़,बरौनी
मोहम्मद एजाज़ भाई आपने जो भी रिपोर्ट्स भेजी हैं मैंने उन्हें देखा समझा है आपके पिताजी ने अपनी समस्या को नज़रअंदाज़ करके खुद को परेशानी में डाल लिया है। आपके स्थानीय डाक्टर ने सही कहा है कि उन्हें पक्षाधात का कारण न्यून रक्तचाप ही है। लीजिये समाधान प्रस्तुत है आप उन्हें ये औषधियां कम से कम चालीस दिन तक दीजिये और पक्षाघात से मुक्त होने के बाद लो बी.पी. के लिये अवश्य उपचार लें जिसे आप आयुषवेद के पेज पर दांयी तरह लगे छोटे से सर्च इंजन में टाइप करके तलाश सकते हैं -
१. वातकुलान्तक रस १०० मिग्रा. + योगेन्द्र रस १०० मिग्रा. शहद के साथ दीजिये।
भोजन पर नियंत्रण आवश्यक है पथ्य पूर्वक रहें वातवर्धक पदार्थ न खाएं।

0 आप लोग बोले: