गुरुवार, अप्रैल 23, 2009

शराब छोड़ने के उपाय


Dear Sir,
My name is Manoj Kumar Singh, sir maine apke bare me suna hai isliye apse kuchh kahana chahta hun..mere bade bhai hain jo militry se retayard ho chuke hai..lekin we bahut jyada daru pine lage hain. 24 ghante we deshi daru ke nashe me dhut rahte hai. apni sari pension ka daru pee jate hain. meri bhabhi aur unke do bachche bahut pareshan hain. mera pura parivar bahut dukhi hai..sir iska koi ilaj ho to jarur batana..ab to ye hal hai ki we ghar ka saman bhi bech kar daru pi ja rahe hain..koi aisi dava ho jo unhe isse mukti dila sake apka bahut ahsan hoga...
Manoj Kumar Singh

मनोज जी आपने जो समस्या बतायी है वह इस देश में अनेकों घरों की समस्या बनी हुई है। आयुषवेद परिवार ने हमेशा इस दिशा में प्रयास करा है कि समाज नशामुक्त हो सके ताकि राष्ट्रनिर्माण को बल मिल सके। लीजिये आपके भाईसाहब की इस आदत से छुटकारा दिलाने के सरल व सहज उपाय प्रस्तुत हैं।शराब छोड़ने के लिए जो लोग इच्छुक होते हैं लेकिन वो मानते हैं कि उनकी कमज़ोर इच्छाशक्ति के चलते वे शराब नहीं छोड़ पा रहे हैं तो उन्हें ये नुस्खे अवश्य प्रयोग करने चाहिए । सोने-चांदी का काम करने वाले सोनारों के पास से शुद्ध गंधक का तेज़ाब यानि कि सल्फ़्युरिक एसिड ले आइए और आप जो शराब पीने जा रहे हैं उसके बने हुए पैग में चार बूंद यह तेज़ाब डाल दीजिए और जैसे सेवन करते है वैसे ही पीजिए और आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपकी शराब पीने की इच्छा अपने आप ही कम होने लगी है । इसी क्रम में आप एक दिन खुद ही शराब के प्रति अरुचि महसूस करने लगेंगे और पीना अपने आप छूट जाएगा ,ध्यान रखिए कि आप और कोई उपाय न करें बस खाने पर ध्यान दें कि स्वास्थ्यवर्धक आहार लें ।दूसरा यह कि शिमला मिर्च(कैप्सिकम) जो कि मोटी-मोटी होती हैं व खाने में तीखी नहीं होती व सब्जी बनाने में प्रयोग करी जाती हैं ,ले लीजिए और उनका जूसर से रस निकाल लीजिए व इस रस का सेवन दिन में दो बार आधा कप नाश्ते या भोजन के बाद करें । आप चमत्कारिक रूप से पाएंगे कि आपकी शराब की तलब अपने आप घटने लगी है और एक दिन आप खुद ही पीने से इंकार कर देते हैं चाहे कोई कितना भी दबाव क्यों न डाले । ये दोनो उपाय सन्यासियों के आजमाए हुए हैं जोकि लोगों की शराब छुड़ाने के प्रसिद्ध रहे हैं। आप यकीन मानिये कि इन सरल से उपायों से चालाक किस्म के लोग मजबूर शराबियों की आदत छुड़ाने की दवा के रूप में देकर लाखों रुपए कमाते हैं लेकिन आयुषवेद परिवार चूंकि सेवा के लिये कटिबद्ध है इसलिये हमारा उद्देश्य मात्र आपको सही सलाह देना है। यदि आपको कोई आयुर्वेदिक औषधि जो कि आयुषवेद की तरफ से बतायी गयी है और आपके क्षेत्र में नहीं मिल रही है तो हम उसे आपके आदेश पर बना कर मात्र उत्पादन मूल्य पर स्पीड पोस्ट से आप तक पहुंचा देते हैं।

5 आप लोग बोले:

बेनामी ने कहा…

सर! आप आयुशवेद की तरफ से भी कोई ऐसी दवा देते हैं जो मरीज को बिना बताए दी जा सके ताकि उसकी शराब की आदत खत्म हो जाये?

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

जी हां,वैसे तो आयुषवेद पर बेनामी टिप्पणियां प्रकाशित नहीं करी जाती हैं आप सीधे मेल करके सवाल कर सकते हैं जो गोपनीय रखा जाता है लेकिन आपका सवाल का उत्तर देना उचित है तो टिप्पणी में ही सही। आयुषवेद परिवार की तरफ से इस औषधि की व्यवस्था है जो कि आपके दिये हुए पते पर स्पीडपोस्ट से पहुंचा दी जाती है।

Unknown ने कहा…

सर! आप आयुशवेद की तरफ से भी कोई ऐसी दवा देते हैं जो मरीज को बिना बताए दी जा सके ताकि उसकी शराब की आदत खत्म हो जाये?

Unknown ने कहा…

सर! आप आयुशवेद की तरफ से भी कोई ऐसी दवा देते हैं जो मरीज को बिना बताए दी जा सके ताकि उसकी शराब की आदत खत्म हो जाये?

Unknown ने कहा…

सर! आप आयुशवेद की तरफ से भी कोई ऐसी दवा देते हैं जो मरीज को बिना बताए दी जा सके ताकि उसकी शराब की आदत खत्म हो जाये?