शुक्रवार, मार्च 07, 2008

मेरे चेहरे पर पुरुषों की तरह बाल हैं .....

डॉक्टर साहब,मेरी उम्र चौबीस साल है और मैं लैंगिक विकलांग (हिजड़ा) हूं मेरे चेहरे पर पुरुषों की तरह बाल हैं जो मेरे लिये परेशानी का कारण बने रहते हैं । मैं कोई मंहगा ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं ले सकती इसलिये आप कृपा करके कोई ऐसा इलाज बताइये कि मैं इन अनचाहे बालों से हमेशा के लिये छुटकारा पा सकूं ।
भूमिका,गोवंडी(मुम्बई)

भूमिका बहन,मैं आपकी परेशानी समझ सकता हुं ,आप निश्चिंत हो जाइए और इन उपचारों में से किसी को भी आजमाएं तो आपके चेहरे और जिन अंगों पर आपको बाल पसंद न हों वहां इन्हें निर्भय होकर लगाइए त्वचा पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा और बालों से हमेशा के लिये छुटकारा मिल जाएगा । इन नुस्खों में प्रयोग करी जाने वाली चीजें आपको पंसारी के पास से आसानी से मिल जाएंगी ।
१ . साधारण शंख का चूरा २० ग्राम + बर्किया हरताल १० ग्राम + मैंसिल १० ग्राम इन तीनों को पानी में पीस कर लेप बना लीजिए और चमत्कार देखिए कि जिस अंग पर सात दिन लगातार नियमित कुछ घंटे लगा लिया तो उस स्थान पर जीवन भर बाल नहीं उगेंगे ।
२ . छोंकर (इसे शमी या श्योनाक भी कहते हैं यह बड़ा पेड़ होता है) के फलों को जो कि लम्बी फलियों के रूप में होते हैं ,इन्हें बारीक पीस कर जिस जगह बाल नहीं चाहिये वहां एक बार हजामत करके लेप कर दें ; तीन दिनों में आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी ।
३ . खुरासानी अजवायन और अफ़ीम दोनो आधा-आधा ग्राम लें और असली सिरके में घोंट कर लेप बना लें । इस के पांच-सात बार लेप कर लेने से भी जीवन भर बाल नहीं उगते हैं । अगर अफ़ीम मिलने में दिक्कत हो तो इसे न प्रयोग करें ।
यदि फिर भी कोई समस्या हो तो आप मुझसे सीधे ही सम्पर्क कर सकती हैं ।

1 आप लोग बोले:

बेनामी ने कहा…

jin ladakiyo ke chehre par adhik baal hon ve bhi ise istemal kar sakti hain ya sirf kisi khas type le logon ke lie hi ye upay aur dava kaam karegi?

Sunanda Joglekar

Vaashi