सोमवार, मार्च 10, 2008

स्किन एलर्जी का क्या उपाय है.......?

डॉक्टर साहब,आपने एलर्जी के बारे में जो दवा बताई है वो तो श्वांस के लिये है पर मुझे भी एलर्जी की शिकायत है लेकिन मुझे इससे त्वचा पर खुजली और चकत्ते पड़ते हैं तो क्या मैं भी यही दवा खा सकता हूं ?
सज्जन सिंह,जामनगर
सज्जन साहब, आप उस दवा को न लेकर नीचे लिखी दवा लीजिये और ध्यान रखिये कि ऐसी कोई चीज न खाएं जो ज्यादा मसालेदार हो ।
१ . रस माणिक्य ५ ग्राम + लौहभस्म ५ ग्राम + गेरू १५ ग्राम + गंधक रसायन २५ ग्राम लीजिये ,इसमें सबसे पहले रसमाणिक्य को एकदम महीन घोंट लीजिए ताकि उसकी चमक खत्म हो जाए ;यह एक क्रिस्टलों के रूप में आने वाली आयुर्वेदिक औषधि है । रसमाणिक्य को एकदम महीन घोंट लेने के बाद उसमें बाकी दवायें मिला कर घोंट लें । दवा की आधा ग्राम मात्रा को खाली मुनक्के में भर कर सुबह शाम खाली पेट सारिवाद्यासव + महामंजिष्ठादि काढ़े के मिश्रण से निगलवाएं ।
२ . चालमोगरा तेल(तुबरक तेल) ५० मिली. + महामरिच्यादि तेल ३० मिली. + नीम तेल ३० मिली. मिला कर रखें व प्रभावित स्थान पर दिन भर में दो-तीन बार लगा लिया करें ।
आपकी समस्या में पहले दिन से ही लाभ दिखाई देना शुरू हो जाएगा ।

1 आप लोग बोले:

हिज(ड़ा) हाईनेस मनीषा ने कहा…

भाई ,अगर आप ये रस माणिक्य भेज दें तो अच्छ होगा हमारे पास इसे पीसने का कुछ बर्तन नहीं है । सोना को चाहिये है । धन्यवाद