गुरुवार, अप्रैल 03, 2008

माथे पर चिपकाने वाली बिन्दी से सफेद दाग

आदरणीय डाक्टर साहब,मैं काफ़ी दिनो तक माथे पर चिपकाने वाली बिन्दी का प्रयोग करती रही लेकिन पिछले दो माह से मैने देखा कि बिन्दी चिपकाने वाले स्थान पर सफेद सा दाग़ हो गया है जिसमें कि कभी-कभी खुजली सी भी प्रतीत होती है। डर्मेटोलाजिस्ट को दिखाने पर उसने बताया कि यह बिन्दी चिपकाने के कारण ही हुआ है। उन्होंने कुछ दवाएं दी हैं किन्तु दो माह में कोई अन्तर नहीं दिखा। हारकर आयुर्वेद की शरण में आयी हूं मुझे पता है कि निराशा न होगी।
नैना शाह,पोरबंदर(गुजरात)
नैना बहन,आपके डर्मेटोलाजिस्ट ने जो बताया मैं भी उससे सहमत हूं क्योंकि बिन्दी निर्माता कई बार चिपकाने वाले पदार्थ के स्थान पर राल जैसे वनस्पति उत्पाद लेने की जगह केमिकल्स इस्तेमाल करते हैं जो कि किसी किसी की संवेदनशील त्वचा को नुक्सान कर जाते हैं। आपके लिये जो सरलतम उपाय है वह प्रस्तुत है लेकिन इस विश्वास के साथ कि आपको गोमूत्र के प्रयोग से कोई अड़चन न होगी, हिन्दू गोमूत्र को तो एक पवित्र पदार्थ मानते हैं और यदि औषधि के तौर पर हमें कभी कोई ऐसी वस्तु प्रयोग करनी भी पड़े तो उसे धार्मिक मान्यताओं से अलग रख कर मात्र औषधि की तरह इस्तेमाल कर लेना चाहिये। आप बाकुची(बावची) के बीजों को बारीक पीस कर गोमूत्र के संग मिला लें और प्रभावित स्थान पर लेप करें यकीन मानिये शीघ्र ही आप आशातीत लाभ महसूस करेंगी । सुबह शाम एक-एक गोली आरोग्यवर्धिनी की भोजन के बाद ले लिया करें।

0 आप लोग बोले: