रविवार, दिसंबर 07, 2008

मेरी सहेली के सौन्दर्य का राज क्या है?

सर नमस्ते,मैं आपसे बड़ा अजीब सा सवाल करने जा रहीं हूं प्लीज हंसियेगा मत। मेरी उम्र उन्नीस साल है, मेरी एक सहेली है मै उसे बचपन से चिढ़ाती आयी हूं। वो एकदम सूखी मरियल काली सी, चूसे हुए आम जैसी लगती थी गाल पिचके हुए और होंठॊ पर पपड़िया उखड़ती हुई लेकिन मैं देख रही हूं कि पिछले दो माह से अचानक उसने पता नहीं कौन सी आयुर्वेदिक दवा खाना शुरू करी है उस पर बहार सी आ गई है, होंठ गुलाबी हो चले हैं बदन में भराव सा आ गया है और रंग सांवला होने के बाद भी बहुत सुंदर लगने लगी है बल्कि रंग भी काफ़ी साफ हो गया है। मैंने उससे लाख पूछा लेकिन वह दुष्ट बताती ही नहीं है क्या आप बता सकते हैं कि हमेशा बीमार सी लगने वाली मेरी सहेली अचानक फूल की तरह कैसे खिल उठी है? उसके सौन्दर्य का रहस्य क्या हो सकता है?
संजना परमार,ग्वालियर
संजना जी,पहली बात तो ये कि यदि आप अपनी ही सहेली से ईर्ष्या करेंगी तो आप स्वस्थ नहीं रह पाएंगी मन ही मन कुढ़ती रहेंगी। खुशमिजाज बनी रहिये और अपनी सहेली से प्यार करिये आखिरकार वो आपकी सहेली ही तो है। मैं ये तो नहीं जानता कि वो कौन सी आयुर्वेदिक औषधि ले रही है लेकिन लीजिये मैं आपको एक औषधि योग बता रहा हूं जिसका प्रभाव ठीक वैसा ही रहेगा। -
१ . रजत सिंदूर २.५ ग्राम + चांदी भस्म २.५ ग्राम + शतपुटी अभ्रक भस्म २.५ ग्राम + शतपुटी लौह भस्म २.५ + स्वर्ण माक्षिक भस्म ५ ग्राम + प्रवाल भस्म १० ग्राम इन सबको मिला कर इस मिश्रण में शतावर का चूर्ण २५ ग्राम मिला कर एक बार फिर घॊंट लीजिये। कुल पचास ग्राम औषधि की १०० बराबर वजन की पुड़िया बना लीजिये और सुबह-शाम एक पुड़िया शहद के साथ मिला कर चाट लीजिये बस सौन्दर्य की उसी बहार का आनन्द आप भी महसूस करेंगी।
२ . भोजन के बाद दिन में दो बार अशोकारिष्ट दो चम्मच का सेवन करिये।
खट्टी और तली हुई चीजें मत खाइये और फिर देखिये आपका शरीर भी सुगठित और सेहतमंद हो जाएगा। यह योग एक उत्तम कोटि का रक्तवर्धक व रक्तशोधक है, आपके भी होंठ गुलाबी और गाल भरे दिखने लगेंगे।


1 आप लोग बोले:

फ़रहीन नाज़ ने कहा…

धन्यवाद डा.साहब क्या ये मेरे भी काम आ सकता है?