मंगलवार, दिसंबर 09, 2008

बेटे की याददाश्त बढ़ाने के लिये क्या करें?

डाक्टर साहब नमस्ते, मेरे बेटे की उम्र अठारह साल है और वो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रयास कर रहा है। पिछले महीने से मैं देख रही हूं कि वह बहुत चिड़चिड़ा सा हो गया है उसे अक्सर चक्कर आ जाते हैं, कल मैंने उसे अपने घर में ही मौजूद ब्लडप्रेशर नापने वाले यंत्र से देखा तो उसका ब्लड प्रेशर भी सामान्य से अधिक था। क्या यह प्रतियोगिता के तनाव के कारण है? क्या आप कोई ऐसी दवा बता सकते हैं जिससे कि उसे पढ़ा हुआ याद रह सके और वह शांत रहे?
अनीता शंकर,इलाहाबाद
अनीता बहन, आप ने सही अनुमान लगाया कि बच्चे के दिमाग पर प्रतियोगी परीक्षा का ही दबाव है। यह हाल आजकल लगभग हर बच्चे का है। आप बच्चे को निम्न औषधि योग सेवन कराएं और यकीन मानिये कि उसकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। विद्यार्थियों के लिये तो यह योग बेजोड़ है-
१. रजत सिंदूर ५ ग्राम + रजत भस्म ५ ग्राम + शतपुटी अभ्रक भस्म १० ग्राम + स्वर्णमाक्षिक भस्म १० ग्राम + गिलोय सत्व १० ग्राम + सर्पगन्धा घनसत्व १० ग्राम + अश्वगन्धा घनसत्व १० ग्राम + शंखपुष्पी घनसत्व १० ग्राम + ब्राम्ही घनसत्व १० ग्राम + बच घनसत्व १० ग्राम + जटामांसी घनसत्व १० ग्राम
इन सभी को मजबूत हाथों से कस कर घुटाई करवा लीजिये। इसके बाद इसकी ५०० मिलीग्राम की मात्रा की पुड़िया बना लीजिये। एक-एक पुड़िया सुबह शाम सारस्वतारिष्ट के दो चम्मच के साथ दीजिये। इस दवा से मस्तिष्क का उत्तम पोषण होता है। इसका सेवन लम्बे समय तक भी करवाया जा सकता है अत्यंत उपयोगी औषधि है।



3 आप लोग बोले:

BrijmohanShrivastava ने कहा…

आज में फुर्सत में बैठा कुछ लेख पढ़ रहा था =एक जगह बड़ा विवाद दिखा कि आपके ब्लॉग पर किसी ने भाषा के वारे में कोई कमेन्ट कर दिया था तो उसका आपकी तरफ़ से किसी ने जवाब दिया था / खैर /आज आपके ब्लॉग पर सारे बीमारियों के पत्र और आपके सुझाए नुस्खे पढ़े /आप बीमार के पत्र का गहन अध्ययन करने के बाद दवा तजवीज करते है /साथ ही मरीज़ को भरपूर तसल्ली देते है जो बहुत असर करती है /गर्दन का दर्द एक आम समस्या बना हुआ है और उसका उपचार कालर और केल्सियम की गोली ही बता दिया जाया करता है लेकिन फिर धीरे धीरे हाथों पर भी असर आने लगता है /कहा ये जाता है कि इसका कोई इलाज नही है तकिया मत लगाओ आपसे जानकारी मिली -धन्यवाद

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

धन्यवाद भाईसाहब भाषाई विवाद या मेरे व्यक्तित्व से संबंधित विवाद अब जीवनशैली का हिस्सा बन गये हैं ,आप आए पुनः धन्यवाद।

amit ने कहा…

Mera naam amit hai. main bacpan se hi hastmatun ker raha hu. aur mere ling ka size karib 6" hai aur bahut hi patla hai 3". mera bahut man kerta hai hastmeathun kerne ka . ise mein kaie chod sakta hu koi uppaey battiye. aut main apne link ka size kaise increase ker sakta hu.jab meain hastmuthen kerta hu to meta virey 1 min me nikal jata hai aur ye bahut hi patla bhia hai. ise main kaise badha sakta hu. aur iski capicity bhi kaise increse ker sakta hu. pls give me response as soon

Thanking you