गुरुवार, जून 12, 2008

श्रवण शक्ति कमजोर हो गयी है....

डा.साहब मुझे लगता है कि मेरी श्रवण शक्ति कमजोर हो गयी है। एक ही बात को कई बार पूंछना पड़ता है। कोई उपचार बताएं। धन्यवाद
पंकज
पंकज जी आपने अपनी समस्या कि अत्यंत संक्षिप्त में लिखा है। श्रवण शक्ति कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक बहुत ही सामन्य सा प्रतीत होने वाला कारण है पूर्वकाल में बहुत ही तेज़ जुकाम और जो कि एंटीबायोटिक दवाओं से दबा दिया गया हो। अतः समस्या विस्तार से लिखें तो समझना आसान होता है। आप निम्न औषधियों का प्रयोग करें यदि पंद्रह दिन तक प्रयोग करने पर लाभ प्रतीत हो तो जारी रखें अन्यथा बंद कर दें-
१ . इन्दु बटी एक-एक गोली सुबह-शाम शहद के साथ लें।
२ . कड़वे बादाम के तेल में ल्हसुन पका लें जब धीरे-धीरे आंच पर पक कर लहसुन काले हो जाएं तो निकाल कर तेल छान लें व दोनो कानों में दो दो बूंद सुबह शाम डाला करें।

0 आप लोग बोले: