सोमवार, मार्च 02, 2009

अल्ज़ाइमर रोग से पीड़ित हैं

आदरणीय डाक्टर साहब
चरण स्पर्श
सर्च इंजन के द्वारा आपके ब्लाग तक पहुंचा। बड़ी प्रसन्नता हुई कि आयुषवेद दल निस्वार्थ भाव से बीमारों की सेवा में लगा है। मेरे पिता जिनकी उम्र बासठ साल है अल्ज़ाइमर रोग से पीड़ित हैं। उनकी याददाश्त संबंधी समस्या के चलते बहुत परेशानियां होती हैं। आशा है कि अल्ज़ाइमर का आयुर्वेद में कोई सटीक इलाज होगा। आपको रिपोर्ट्स स्कैन करके भेज रहा हूं। धन्यवाद
अजय गोयल,जगदलपुर
अजय जी आयुर्वेद पर विश्वास प्रदर्शित करने के लिये निजी तौर पर धन्यवाद देता हूं। आपके पिताजी की सारी रिपोर्ट्स को देखा समझा। आप उन्हें निम्न उपचार दीजिए-
१ . सोने का वर्क एक ग्राम + चांदी का वर्क एक ग्राम + मोती पिष्टी एक ग्राम + असली वंशलोचन(तवासीर) एक ग्राम + छोटी इलायची के बीज एक ग्राम लेकर सुरमें की तरह एकदम बारीक लगभग दो घंटे तक घोंट लीजिये। इस मात्रा की चालीस बराबर पुड़िया बना लीजिये। इस औषधि को नीचे बताए मिश्रण के साथ दीजिये--
बादाम सात दाने + खसखस(पोस्तदाना) तीन ग्राम + छोटी इलायची के बीज एक ग्राम इनमें थोड़ा सा जल मिला कर महीन चटनी की तरह से पीस लीजिये व इसमें मक्खन २५ ग्राम मिलाकर फेंट लीजिये व दवा की एक पुड़िया इस मिश्रण के साथ दिन में दो बार सुबह नाश्ते के बाद व रात में भोजन के आधे घंटे बाद दीजिये।
२ . सारस्वतारिष्ट दो - दो चम्मच दिन में तीन बार दीजिये। खाली पेट न दें।
इस उपचार को चालीस दिन तक जारी रखिये अपेक्षित लाभ होने पर इतने ही दिन आगे अवश्य जारी रखिये। मांसाहार व धूम्रपान आदि नशे से परहेज़ कराइये।

0 आप लोग बोले: