रविवार, मार्च 22, 2009

दाँत से ख़ून आता है

सर नमस्कार, हमें आपका ई- मेल अड्रेस आपके आयुष ब्‍लॉग से मिली हम भी रोग निदान की उम्मीद से कुछ समस्या लिख रहें हैं
मेरे माताजी के मुँह से ख़ून आता है, जिसे डॉक्टर ने बताया कि ये दाँत से ख़ून आता है डॉक्टर ने एक के बाद तीन चार दाँत निकाल दिया कई बार अन्दर से मुँह साफ किया और दवाई तो अलग लेकिन कोई सुधार नही है
डॉक्टर के पास जाने पर डॉक्टर हरेक बार दाँत निकालने के लिए कहता है
दाँत से ख़ून करीब-करीब हमेसा आता है और कभी-कभी मुँह सुज भी जाता है
काफि दिनों से इस समस्या से परेसान हैं कृपया कोई सामाधान/उपाय बताने की कृपा करें
मैं बहुत आभारी होऊंगा, अगर हमे भी कुछ सलाह/ चिकित्सा संबंधी परामर्श देने की कृपा करेंगे धन्यवाद और नमस्कार

संतोष
संतोष जी, आपने जैसा कि बताया है कि माता जी के दांतों से खून आता है और हर बार डॉक्टर दाँत निकाल देता है यानि कि न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी लेकिन उस डॉक्टर को आप ये क्यों नहीं समझाते कि पहले भी दाँत निकाले गये लेकिन लाभ नहीं हुआ तो इस उपचार से क्या फ़ायदा...। आप दांत निकलवाना बंद करिये और निम्न उपचार लीजिए
१ . तूतिया(जिसे मराठी में मोरतूत कहते हैं यह एक हरे-नीले रंग का नमक जैसा क्रिस्टलीय पदार्थ होता है जिसे कि रसायन की भाषा में कापर सल्फ़ेट कहते हैं, यह लेई आदि में मिलाने के काम भी आता है और पंसारियों के पास सरलता से मिल जाता है) तवे पर रख कर भून लीजिये। भुना हुआ तूतिया ५ ग्राम + फिटकरी(शुभ्रा) भस्म ५ ग्राम + सोंठ पिसी हुई १० ग्राम + जलाई हुई सुपारी १० ग्राम + लाहौरी नमक १० ग्राम + कत्था १० ग्राम + हल्दी पिसी हुई १० ग्राम + काली मिर्च १० ग्राम; इन सभी को एकदम बारीक पीस लीजिये और इसके बाद इसमें बराबर मात्रा में पीसी हुई आरोग्यवर्धिनी बटी मिला लीजिये। इस मिश्रण को माता जी के मुंह में दांतों पर लगा दीजिये, रगड़ने या मलने की आवश्यकता नहीं है दस से पंद्रह मिनट तक लगा रहने दीजिये काफ़ी मात्रा में लार आएगी जिसे थूकते जाना है। इसके बाद कुल्ला करा दीजिये, ऐसा दिन में तीन बार कराइए, खाना खाने के बाद।
इस उपचार को लगातार चालीस दिन तक प्रयोग कराइये और कोई भी उपचार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी विश्वास रखिये।

1 आप लोग बोले:

ramsingh ने कहा…

dato se badbu ki samsha