शुक्रवार, सितंबर 26, 2008

बिस्तर पर सोते में पेशाब हो जाता है......

सर, मेरे एक मित्र की उम्र १८ साल है और वह रात को सोते समय बिस्तर पर पेशाब कर लेता है।
मयंक पोरवाल

मयंक जी, आपके मित्र की समस्या के निवारण के लिये पहले तो उन्हें सुझाव दीजिये कि वे रात को भोजन के बाद जब सोने के लिये बिस्तर पर जाएं उससे पहले पेशाब कर के ही सोएं। दूसरी बात कि ध्यान रखें कि सोने से कम से कम एक घंटे पहले भोजन करें व सोने से पहले पानी या दूध न पिएं। उन्हें निम्न उपचार लेने को कहें -
१ . मिश्री ४० ग्राम + मुलहठी ३० ग्राम + काली मिर्च २० ग्राम इन सबको बारीक पीस लें तथा ४ ग्राम दवा को गाय के घी में मिला कर दिन में दो बार चटाएं।
२ . सूखे आंवले तथा काला जीरा बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीसें और ३ ग्राम मात्रा में दवा शहद के साथ मिला कर दिन में दो बार चटाएं। इन दोनो दवाओं के सेवन के बीच आधे घंटे का अंतर रखें। आहार में अंगूर ,अनार,जामुन,छुहारे, गूलर, तिल और चने का अधिक सेवन करें। जल्द ही आराम आएगा।

1 आप लोग बोले:

admin ने कहा…

उपयोगी जानकारी है। किन्तु आपके ब्लॉग की सेटिंग कुछ गडबड है, डिस्प्ले सही नहीं है। मैटर एक के उपर एक हो रहा है।