मंगलवार, अगस्त 19, 2008

चेहरे पर दाग हैं जो मेकअप से छिप जाते हैं

Dear Doctor,

I got your e-mail from aayushdev blog. Pl give some suggestion/ cure for following dieses

My wife Sadia, Age: 26 Housewife, we have one baby daughter (02 years)

Actually since childhood she have some dark marks on her face, mainly on checks & foreheads (no convex or concave, no hard skin, simple size) which are not expending and not compressing also

After face make up those are looks very less but after washing same appears again, in the sunlight those are more prominent

Pl suggest some medicines

Regards
Haseen Khan
Nashik Maharastra

खान साहब,आपको बहुत प्रतीक्षा करनी पड़ी इसके लिये माफ़ करें। आपकी पत्नी की समस्या को देखने और समझने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि यह आयुर्वेद के अंतर्गत कहे गये क्षुद्ररोगाधिकार में से नीलिका नामक रोग है। अतः आप बताये गये उपचार को बहनजी को तीन-चार माह तक लगातार प्रयोग करायें।
१. समूची हल्दी की गांठ को आक के तीन या चार बूंद दूध को पत्थर पर डाल कर जैसे हिन्दू लोग तिलक लगाने के लिये चंदन घिसते हैं वैसे ही घिसें और प्रभावित स्थान पर यह लेप पतला सा रात में लगा लें व सुबह उबटन की तरह से रगड़ कर उतार दें। यदि त्वचा में जरा सी भी जलन का एहसास हो तो सुबह उस स्थान पर एलोवेरा का गूदा और कपूर मिला कर लगाएं। आक उस पेड़ को कहते हैं जिसे महाराष्ट्र में लोग रुई(कपास या काटन नही यह अलग पेड़ होता है) कहते हैं जिसके पत्तों की माला बना कर लोग हनुमान जी को चढ़ाते हैं और इसमे पत्ते के तोड़ने पर सफ़ेद रंग का दूध निकलता है।
२. सुबह स्नान करने के बाद कुंकुमादि तेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं।
यदि लाग बहुत गहरे नहीं होंगे तो तीन चार माह में समाप्त हो जाएंगे व वापस नहीं होंगे।