शुक्रवार, अप्रैल 11, 2008

पेट में हल्का-हल्का दर्द बना रहता है....

डाक्टर साहब,मेरी उम्र अड़तीस साल है। मैं पिछले तीन माह से पेट की समस्या से बहुत परेशान हूं। पेट में हल्का-हल्का दर्द बना रहता है, भूख भी कम लगती है, शौच जाने के बाद भी लगता है कि पेट अभी साफ नहीं हुआ है, कमजोरी बनी रहती है, मुंह में पानी सा घुलता रहता है। एक वैद्यजी ने मुझे बताया कि ये आंव की समस्या है दो सप्ताह उपचार लेने पर ठीक रहा पर फिर से समस्या वैसी ही है। उपचार बताइये बड़ी मेहरबानी होगी मैं बहुत त्रस्त हो गया हुं।
आर.के.शर्मा, गाजियाबाद
शर्मा जी,धैर्य रखिये अब आप पूर्णतया स्वस्थ हो जाएंगे। सबसे पहले तो पंचसकार चूर्ण एक चम्मच रात्रि में सोते समय आधा कप गुनगुने जल में घोल कर पी लें। गरिष्ठ व तले हुये पदार्थ बिलकुल बंद कर दें। मीठा, चिकनाई, चाय, दूध का सेवन न करें ये आपको नुकसान करते हैं। हल्का व सुपाच्य भोजन ही करें। प्रातःकाल टहलना और हल्का व्यायाम करें। सुबह की शुरुआत मक्खन निकाले हुये मट्ठे में नमक, हींग, भुना हुआ ज़ीरा डालकर पियें। दोपहर में चित्रकादि बटी एक गोली मुंह में डाल कर चूसिये और निम्न उपचार लीजिये...
१ . अग्निकुमार रस ५ ग्राम + यकृत हर लौह ५ ग्राम + शंख भस्म ५ ग्राम लेकर कुल तीस पुड़िया बना लीजिये और एक-एक पुड़िया सुबह-शाम शहद के साथ लीजिये।
२ . नवायस लौह ५ ग्राम + शुक्ति भस्म ५ ग्राम लेकर कुल तीस पुड़िया बना लीजिये और एक-एक पुड़िया दोपहर और रात्रि में शहद के साथ लीजिये।
तीन दिन में एक बार रात को सोने से पहले पंचसकार चूर्ण एक चम्मच ले लिया करें।

1 आप लोग बोले:

sunil ku jagir ने कहा…

dear sir

sir my teeth is very bad teeth kida lga please koi upchar talk me

thank