गुरुवार, जून 19, 2008

नींद में लार आती है......

नींद के दौरान मुंह में लार भर जाता है, इससे बार-बार नींद खुल जाती है। कुल्ला करना पड़ता है।
पवन
पवन जी,आपने अपनी समस्या को अत्यंत संक्षेप में लिखा है लेकिन कोई बात नही हल एकदम सटीक और उतना ही छोटा है आप ये उपचार लें--
देशी पान का हरा पत्ता रात में सोते समय चबाइये ,ध्यान रहे कि ये पान लगाया हुआ न हो बस पान का पत्ता ही हो। उसके बाद पानी न पिएं और सो जाएं। इस उपचार को लगातार लाभ होने तक कई दिन तक लीजिये उम्मीद है कि एक सप्ताह में पर्याप्त लाभ दिखेगा और आपको संतुष्टि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें